माफियाओं की संपत्तियों के खिलाफ Yogi Adityanath सरकार की 'Bulldozer Action' ने मुख्यमंत्री को 'Bulldozer Baba' की उपाधि दिलाई। 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान, यह उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के बारे में भाजपा के दावों का मुख्य आकर्षण बन गया। अब यूपी प्रशासन माफिया सरगनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित कर रहा है | UP Police ने कार्रवाई के लिए 62 माफिया डॉन / समूहों की पहचान की है। इसका उद्देश्य उनके खिलाफ सभी मामलों में दोष सिद्ध करना है, भले ही उन्हें निचली अदालतों द्वारा किसी भी मामले में बरी कर दिया गया हो।#DhakadExclusive #CMYogi #HindiNews #TimesNowNavbharat