देवी-देवता की तस्वीर वाला नोट मुस्लिमों को कुबूल ? | Indian Currency | Kejriwal | Dhakad Exclusive

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीएम और केंद्र सरकार से नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की छवियों को शामिल करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में हर कोई अमीर हो और कभी-कभी, कोई कितनी भी कोशिश कर ले, कुछ कम हो जाता है। गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल का यह पैंतरा मुसलमानों पर कितना असर करेगा यह देखने वाली बात होगी |#DhakadExclusive #IndianCurrency #Kejriwal #HindiNews #TimesNowNavbharat