तानाशाह Kim Jong Un का ऑर्डर.... हंसना मना.. रोना जरूरी है ! | Dhakad Exclusive | World Hindi News
Dhakad Exclusive | North Korea के सनकी तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) ने साफ कर दिया है कि अगले 10 दिनों में सिर्फ बारूद ही बरसेंगे। पिछले 2 महीनों में मिसाइलों की ताबड़तोड़ टेस्टिंग के बाद किंम जोंग ने अब एक फैसला लिया है जिसे मानना उत्तर कोरिया की जनता के लिए अनिवार्य है। किम के फैसले के अनुसार उत्तर कोरिया में अगले 10 दिनों के लिए हंसने पर पाबंदी लगा दी है और यहां तक कि शराब और जश्न मनाने पर भी रोक है। नॉर्थ कोरिया की जनता किम के सनकी फैसलों से त्रस्त है। देखिए पूरी रिपोर्ट..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited