अंग्रेजी राज में 'शरिया पेट्रोलिंग'..सच्चाई क्या? | Leicester Violence Hindi News | Dhakad Exclusive

लंदन शहर के पूर्वी हिस्से में सड़कों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ के बाद United Kingdom के Leicester में शुक्रवार रात हिंसा भड़क उठी। यह 28 अगस्त को Asia Cup भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हिंदुओं पर लक्षित हमलों के बाद आता है, जब सशस्त्र इस्लामवादियों ने हिंदुओं और उनके आसपास के घरों पर हमला किया था। Leicestershire police के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार शाम को पुरुषों के एक समूह द्वारा 'अनियोजित विरोध' करने के बाद हिंसा भड़क उठी। लेकिन सवाल यह है कि क्या लंदन में हिंदुओं पर हुए हमलों का Pakistan से ऑर्डर था ?#DhakadExclusive #London #AttacksOnHindus #HindiNews #TimesNowNavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited