कल यानी कि बीते सोमवार को चीनी सेना (China Army) PLA (People Liberation Army) ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसको नाकाम करते हुए भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच झड़प हुई। बता दें की 1962 में Mao ने भी ऐसी साजिश की थी पर अब सवाल ये है की क्या अब भी China में चल रहे प्रदर्शन और उथल पुथल से जनता को भटकाने के लिए Xi Jinping ने इस साजिश को अंजाम दिया ?