Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में religion conversion का हैरान कर देने वाला सामने आया है। बहराइच निवासी Muslim युवक ने खुद की पहचान छिपाकर Hindu युवती को प्रेम जाल में फंसाया। इतना ही नहीं वह लगातार दो साल तक उसका शोषण करता रहा और इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया। लड़की के सामने जब उसका सच सामने आया तो विरोध किया। जानकारी के अनुसार Mehmood Khan ने खुद को रौनक चौरसिया बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाए। आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित युवती ने शिकायत की और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।#DhakadExclusive #LoveJihad #ReligionConversion #HindiNews #TimesNowNavbharat