Dhakad Exclusive | 'यूपी में का-बा' गाने वाली नेहा से '7 सवाल' ! | UP News | Hindi News
Dhakad Exclusive | लोक-गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया है। जिसको लेकर सियासत में काफी गर्माहट देखने को मिल रही है। बता दें कि Neha Singh Rathore ने कानपुर में मां बेटी की जलकर मौत होने के बाद ये गाना बनाया है। जिसमे उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाए है। इस मामले में यूपी पुलीस ने Neha Singh Rathore को नोटिस भी भेज दिया है। हालांकि इसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए है कि क्या योगी सरकार Neha Singh Rathore से डर रही है। देखिए पूरी खबर..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited