Dhakad Exclusive | न तिलक, न त्रिपुंड... 'Adipurush' में रावण है या चंगेज खान ? | Film Controversy | News
Madhya Pradesh सरकार में गृह मंत्री Narottam Mishra ने आदिपुरुष फिल्म (Adipurush film) के टीजर को आपत्तिजनक करार देते हुए निर्माताओं को चेतावनी दी है । जानकारी के अनुसार फिल्म में हनुमान जी को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है, जिससे हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंची है, साथ ही रावण के लुक पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि Narottam Mishra ने फिल्म से हनुमान जी की आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने के लिया कहा है, नहीं तो निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। #dhakadexclusive #adipurush #adipurushfilmcontroversy #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited