Dhakad Exclusive | Amritpal Singh की फरारी के दिन 800 फेक अकाउंट कहां बने | Khalistan

Khalistan activist Amritpal Singh रविवार को पंजाब पुलिस से बचने में कामयाब रहा, उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है। तलाशी अभियान में शामिल कई टीमों के साथ, पुलिस ने एक काले रंग का इसुजु वाहन बरामद किया, जिसमें अमृतपाल को आखिरी बार यात्रा करते देखा गया था, जो रविवार को महतपुर के पास सलेमन गांव में छोड़ दिया गया था। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि अमृतपाल के लगभग सभी करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।