Dhakad Exclusive: हिजाब विरोध सब करे..कुर्दिश ही क्यों मारे जा रहे? | Anti-Hijab Protest | Iran Protest | News
Tehran की मोरेलिटी पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय Mahasa Amini की मौत से शुरू हुआ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन दो महीने से अधिक समय से जारी है। अक्टूबर में शिराज में शाह-ए-चेराग दरगाह में आतंकवादी गोलीबारी के बाद - जिसके लिए ISIS ने जिम्मेदारी ली - इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर-इन-चीफ, मेजर जनरल होसैन सलामी ने अमेरिका, ब्रिटेन, इज़राइल और सऊदी को दोषी ठहराया | एक अधिकार समूह ने कहा कि ईरानी सुरक्षा बलों ने महसा अमिनी की मौत से भड़के विरोध प्रदर्शनों में 47 बच्चों सहित कम से कम 378 लोगों की हत्या कर दी है। Iran मानवाधिकार ने चेतावनी दी कि शासन अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक से पहले "झूठ फैलाने का अभियान" चला रहा है।#DhakadExclusive #HijabRow #Iran #AntiHijabProtest #HindiNews #TimesNowNavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited