Dhakad Exclusive: आगामी Lok Sabha Elections की तैयारी में AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi जुट गए है। पहले Rajasthan में 2 दिन के दौरे पर रहे, वहीं अब खबर है कि Bihar के सीमांचल में पदयात्रा करने जा रहे है। बताया जा रहा कि 18 और 19 मार्च को पदयात्रा के साथ कई जगहों पर ओवैसी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। वहीं ओवैसी के दौरे के पहले उनके पार्टी के विधायक Akhtarul Iman ने कहा कि सीमांचल के साथ केंद्र और राज्य दोनों सरकारें सौतेला व्यवहार कर रही है।