Dhakad Exclusive: Atique Ahmed हो गया 'अतीत'.. UP में अब No Crime !

पूर्व सांसद Atique Ahmed से जुड़ी बड़ी खबर है। 'आपरेशन माफिया' के तहत अतीक अहमद के खिलाफ आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। IS गैंग 227 के सरगना अतीक अहमद की 123 करोड़ की कीमत के दो भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में कुर्क किया गया है। कुर्क की गई प्रापर्टी पर बोर्ड लगा दिया गया है कि यह संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इसका खरीदना या बेचा जाना प्रतिबंधित है। योगी सरकार माफिया अतीक अहमद का आर्थिक साम्राज्य पूरी तरह ध्वस्त कर चुकी है। अतीक को लगभग 15 सौ करोड़ की आर्थिक चोट लग चुकी है।