Varanasi के वरिष्ठतम न्यायाधीश की अदालत ने Gyanvapi Masjid परिसर में एक कथित 'शिवलिंग' की Carbon Dating की मांग वाली याचिका पर फैसला सुनाने को आज टाल दिया। अदालत 11 अक्टूबर को अपना आदेश सुनाएगी। हिंदू महिला याचिकाकर्ताओं की याचिका में मंदिर शहर में निचली अदालत के आदेश पर किए गए एक Video Survey के दौरान इस साल की शुरुआत में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग सहित वैज्ञानिक जांच की मांग की गई थी। पांच हिंदू महिला याचिकाकर्ताओं में से चार - जिनकी मूल याचिका ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर एक मंदिर में साल भर प्रार्थना करने की थी - की सुनवाई आज जिला न्यायाधीश की अदालत में हो रही थी। #dhakadexclusive #gyanvapicase #varanasicourt #hindinews #timesnownavbharat