Dhakad Exclusive: China में बजा 'मौत का अलार्म', 80 करोड़ के पार पहुंचा Corona संक्रमितों का आंकड़ा
क्या चीन सरकार (China Govt) COVID-19 प्रबंधन पर नियंत्रण खो रही है ? क्योंकि चीन में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महामारी विज्ञानियों ने सर्दियों के दौरान देश में वायरस की कम से कम तीन लहरों का अनुमान लगाया है। छुट्टियों से काम पर लौटने के बाद फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चीन को "तीसरी लहर" का सामना करना पड़ सकता है | चीन वायरस के उद्भव के बाद से कड़े COVID-19 प्रतिबंधों का पालन कर रहा है। चीन के हालात को देखते हुए भारत सरकार ने भी कोरोना प्रति लोगों को सचेत रहने को कहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited