Guajarat के Vadodara में दीवाली की रात जमकर पथराव हुआ। बता दें कि रात 12:30 के करीब इलाके में आतिशबाजी के बीच विवाद हुआ और दो पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इस दौरान काफी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया और कुछ वाहनों में आगजनी की घटना भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके।#DhakadExclusive #DiwaliRiot #HindiNews #TimesNowNavbharat