Delhi के Patel Nagar इलाके में Love Jihad का एक नया मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति शादी से पहले उससे सिख युवक बनकर मिला था और उसने अपना नाम Gurpreet बताया था। पीड़िता ने बताया कि युवक से उसकी मुलाकात Facebook पर हुई थी और उस वक्त उसने अपना नाम गुरप्रीत बताया था। दोनों में प्यार बढ़ा जिसके बाद उन दोनों ने 2016 में झंडेवालान मंदिर में शादी कर ली। शादी के दो महीने बाद ससुराल जाने पर लड़की को पता चला कि उसका पति असल में Muslim है और उसका नाम Noor Mohammad है। पीड़िता ने यह भी बताया कि सुसराल वालों ने बिना उसे बताए उसका religion conversion कर दिया और दोनों की court marriage भी करा दी | वहीं लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया है. शादी से इंकार करने पर 20 वर्षीय युवती को छत से नीचे फेंक दिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है