Kerala में मुस्लिम महिलाओं ने रविवार, 6 नवंबर को ईरान में Hijab विरोधी आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए हिजाब जलाया। यह घटना केरल युक्तिवादी संगम द्वारा आयोजित एक सेमिनार के दौरान हुई। संगठन की छह मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब जलाने के इस कदम का नेतृत्व किया। भारत में हिजाब जलाने की यह पहली घटना है।#DhakadExclusive #HijabRow #HindiNews #TimesNowNavbharat