Dhakad Exclusive | Himanta Biswa Sarma का न्याय, कट्टरपंथी बौखलाए | Child Marriages In Assam | Hindi News
Assam के Chief Minister Himanta Biswa Sarma ने आज कहा कि असम में child marriage पर व्यापक कार्रवाई में अब तक 1,800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वर्तमान में राज्य व्यापी गिरफ्तारी चल रही है। अब तक 1800+ की गिरफ्तारी हो चुकी है। मैंने Assam Police से महिलाओं पर अक्षम्य और जघन्य अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की भावना के साथ काम करने को कहा है |#dhakadexclusive #himantabiswasarma #assam #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited