Iran में बढ़ते हिजाब प्रदर्शनों को देखते हुए ईरान की सरकार ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। रविवार को एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि देश के सख्त महिला ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में कैद महसा अमिनी की हत्या से दो महीने से अधिक समय तक चले प्रदर्शनों के बाद, ईरान ने अपनी नैतिकता पुलिस को भंग कर दिया है।#DhakadExclusive #HijabProtest #Iran #HindiNews #TimesNowNavbharat