Iran ने गुरुवार को एक सुरक्षा गार्ड को चाकू से घायल करने और Tehran में एक सड़क को अवरुद्ध करने के दोषी व्यक्ति को फांसी दे दी, हाल ही में सरकार विरोधी अशांति पर इस तरह का पहला प्रहार है। 16 सितंबर को 22 वर्षीय कुर्द ईरानी महिला Mahasa Amini की मौत के बाद शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी विरोध 1979 में इस्लामिक गणराज्य की स्थापना के बाद से सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हाल की अशांति से पहले भी ईरान में फांसी की सजा बढ़ रही थी। मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा है कि इस साल कथित तौर पर पांच साल में पहली बार सितंबर तक संख्या 400 से अधिक हो गई है।#dhakadexclusive #iranprotests #antihijabprotest #mahsaamini #hindinews