Dhakad Exclusive: बगाबत की आग में झुलसता Iran, रईसी का ये कैसा फरमान ?

Iran की सरकार ने सिर्फ इसी साल में 500 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी है। यह 5 साल में सबसे ज्यादा दर है। यह संख्या बढ़ती चिंताओं के बीच आई है कि अधिकारी सितंबर में शुरू हुए शासन-विरोधी विरोध प्रदर्शनों में शामिल लोगों के खिलाफ Death Sentence का व्यापक उपयोग करेंगे। हाल के हफ्तों में, 5 पुरुषों को मौत की सजा सुनाई गई है और जल्द ही Hijab विरोधी प्रदर्शनों (Anti-Hijab Protest) में उनकी भूमिका के लिए उन्हें फांसी दी जाएगी।