Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan उस समय घायल हो गए जब पाकिस्तान में एक विरोध मार्च के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरान खान को ले जा रहे कंटेनर-माउंटेड ट्रक पर गोलियां चलाई गईं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, Imran Khan खतरे से बाहर हैं। इमरान खान मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर Islamabad तक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। स्थानीय चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर इमरान खान के स्वागत शिविर के पास गोलीबारी होने के बाद अराजक दृश्य फैल गया। इसमें कहा गया है कि कई लोग घायल हुए हैं।#dhakadexclusive #pakistan #imrankhan #azadimarch #hindinews #timesnownavbharat