Dhakad Exclusive : JNU की दीवारों पर कैसी तकरीर, मज़हब से हारे.. नफरती नारे !
Jawaharlal Nehru University (JNU) के School of International Studies (SIS) में दीवारों पर जातिसूचक टिप्पणी लिखे जाने पर हंगामा मचा हुआ है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलिपुड़ी ने इस मामले की जांच का आदेश दे दिया है। इस बीच, फैकल्टी रूम और दीवारों पर ब्राह्मणविरोधी नारे (anti brahmin slogans) लिखे जाने पर सोशल मीडिया पर संग्राम मचा हुआ है। इस घटना के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं। सवाल यह उठता है कि शिक्षा के मंदिर में अशांति फैलाने की यह साजिश किसकी है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited