Dhakad Exclusive | नए साल की शुरुआत होते ही North Korea के 'सनकी तानाशाह' Kim Jong-Un की सनक सातवें आसमान पर है। दरअसल सनकी किम ने New Year के पहले दिन ही एक बार फिर से Ballistic Missile का टेस्ट किया है। वहीं अब बताया जा रहा है कि नए साल पर किम एक नई 'हिट लिस्ट' बना रहा है। जिसके अनुसार ही वह मिसाइलों को डिजाइन करवा रहा है। इसको देखते हुए भी लोग रेडीमेड बंकर खरीद रहे हैं। देखिये पूरी रिपोर्ट...