Dhakad Exclusive | Uttar Pradesh Police ने Prayagraj में चल रहे वार्षिक माघ मेले (Annual Magh Mela) में कथित रूप से धर्म परिवर्तन (Conversion) को प्रोत्साहित करने के आरोप में एक मदरसा शिक्षक और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों आरोपी धर्म परिवर्तन रैकेट का हिस्सा थे। माघ मेला, काशी विश्वनाथ मंदिर में आपत्तिजनक पुस्तकें बांटने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया गया है।#dhakadexclusive #maghmela #conversionracket #hindinews #timesnownavbharat