Dhakad Exclusive: Nepal से Ayodhya लाए गए आलौकिक शालिग्राम के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Dhakad Exclusive | भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) में स्थापित होने वाली रामलला और माता जानकी की मूर्ति के लिए नेपाल (Nepal) देश से शालिग्राम आज भारत में प्रवेश कर चुका है। जिस रास्ते से शालिग्राम को लाया गया वहां मौजूद उत्साह से भरपूर लोगों ने रास्ते में पूजा करना शुरू कर दी। यह शालिग्राम नेपाल के गंडक नदी से निकाला गया है और ट्रक के माध्यम से उन्हें आयोध्या (Ayodhya) लाया जा रहा है।