PM Modi को मुसलमानों का विरोधी बताने वाले विपक्ष को उनकी जिंदगी से जुड़े कई रहस्यों की जानकारी नहीं है। जिनमें से एक उनके प्रिय मित्र Abbas हैं जो उनके बचपन के मित्र थे। जिस वजह से वह मुस्लिमों के काफी करीब है जिसका जिक्र उन्हींने Bohra समाज से मुलाकात के दौरान भी किया। बता दें कि PM Modi ने कठिन समय का सामना कर रहे Islamic देश Turkey और Syria की मदद करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है।