पूरी दुनिया में Nuclear War का खतरा गुजरते वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है। Kim Jong Un तो पहले भी कई बार US को परमाणु अटैक की धमकी दे चुके हैं, लेकिन अब Russia के राष्ट्रपित Putin भी परमाणु बम की बात करने लगे हैं। पुतिन ने अपने बयान में कहा कि दुनिया पर परमाणु हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरह Putin Kim Jong Un के लिए Japan के Hokkaido Island के पास एक दूसरा वॉरफ्रंट खोलने की तैयारी कर रहे हैं।