राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद, भारत को अब Population को देश की 'संपत्ति' बनाने के लिए अगले 50 वर्षों तक सभी पर लागू होने वाली जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत है। Mohan Bhagwat ने इस बात पर भी जोर दिया कि धर्म आधारित जनसंख्या संतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या मातृ स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार की वित्तीय स्थिति से जुड़ी हुई है। हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद और AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर देश में 'जनसंख्या असंतुलन से डरने' का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा, 'मोहन (भागवत) के लिए, यह (नागपुर में दशहरा रैली) डॉग सीटी और हेट स्पीच का वार्षिक दिवस है।'#DhakadExclusive #PopulationControl #MohanBhagwat #Owaisi #HindiNews