Shraddha Death Case से जुड़े कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली से मुंबई तक और गुरुग्राम से हिमाचल तक पुलिस की छापेमारी चल रही है। वहीं श्रद्धा वाकर की WhatsApp Chat सामने आई है। जिसमें आफताब की क्रूरता का सच लिखा है। श्रद्धा ने चैट में कहा है कि आफताब की पिटाई से मुझे दर्द हो रहा है। वहीं श्रद्धा ने चैट में कहा कि मेरा ब्लड प्रेशर लगातार लो है।#DhakadExclusive #ShraddhaMurderCase #AftabPoonawalla #HindiNews #TimesNowNavbharat