आज के समय Bageshwar Baba ऊर्फ Dhirendra Krishna Shastri खूब चर्चा में हैं। एक तरफ जहां उनके भक्तों का मानना है कि बाबा समस्या बताने से पहले मन की बात जान लेते हैं, वहीं कुछ लोगों ने बाबा के ऊपर ढोंग रचने के आरोप लगाया है। दरअसल, महाराष्ट्र की संस्था अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के Shyam Manav ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र की संस्था का मानना है कि बाबा के पास कोई सिद्धी नहीं है ब्लकि वो लोगों के भावनाओं के साथ खेल रहे हैं।#dhakadexclusive #shyammanav #bababageshwardham #dhirendrashashtri #hindinews #timesnownavbharat