Varanasi में Gyanvapi Masjid और मथुरा में Shahi Idgah Masjid को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के बीच भगवा संगठनों ने लखनऊ की ऐतिहासिक 'Teele Wali Masjid' पर अपना दावा ठोंक दिया है | अवध इतिहासकारों के अनुसार 16वीं शताब्दी में बनी 'Teele Wali Masjid' गोमती नदी के तट पर प्रसिद्ध 'इमामबाड़ा' के पास स्थित है और उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सुन्नी मस्जिद थी। जबकि भगवा संगठनों का दावा है कि यह 'लक्ष्मण टीला' है और मुगल काल के दौरान एक मस्जिद में 'रूपांतरित' किया गया था, मुसलमानों ने यह कहते हुए दावों को खारिज कर दिया कि यह 16 वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था।#gyanvapimasjid #teelewalimasjid #shahiidgahmasjid #hindinews