Dhakad Exclusive : दुनिया पर छाया Third World War का खतरा, महाविनाश को रोक पाएंगे PM Modi ?

Dhakad Exclusive | जहां एक तरफ Russia-Ukraine के बीच जंग जारी है, तो वहीं अब China और US के बीच जंग छिड़ने की संभावना नजर आ रही है। बता दें कि हाल ही में US ने China के जासूसी गुब्बारे को तबाह कर दिया था, जिसके बाद China ने जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दे डाली। भारत की प्रभावशाली विदेश नीति के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अब अहम भूमिका निभा रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited