Dhakad Exclusive | Yogi Adityanath सरकार फरवरी में UP Global Investor Summit की तैयारी में जुटी है। उधर सरकार ने समिट में दस लाख करोड़ के निवेश का टारगेट सेट किया था। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों ने बढ़-चढ़कर निवेश किया। दूसरी तरफ विदेशों से भी कई कंपनियों ने निवेश करने की बात कही। लेकिन देखिये आखिर समिट के पहले ही कैसे पूरा हुआ $1 ट्रिलियन डॉलर का टारगेट ?#dhakadexclusive #upglobalinvestorsummit #cmyogi #hindinews #timesnownavbharat