Dhakad Exclusive: हिंदुस्तान में हिजाब.. एजेंडा या प्रोपेगेंडा ?
Iran में हिजाब पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईरान में एक महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस महिला का नाम महसा अमीनी (Mahsa Amini) है। तेहरान में अमीनी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वैन में पीटा गया था। अमीनी के अंतिम संस्कार पर कुछ महिलाओं ने विरोध स्वरूप अपने हिजाब और बुर्के उतार फेंके थे। हालांकि भारत में हिजाब पर खूब सियासत की जा रही है। भारत में कई महीनों से हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। कर्नाटक हाईकोर्ट स्कूलों के अंदर हिजाब पहनने पर रोक लगा चुकी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है। अब सवाल है कि हिंदुस्तान में हिजाब..एजेंडा या प्रोपेगेंडा?#dhakadexclusive #iranhijabprotest #hijabrow #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited