Dhakad Exclusive : भारत में ड्रैगन ने भेजी 'अदृश्य' विषकन्या !
सुरक्षा एजेंसियों ने Bihar के Gaya District में एक चीनी महिला (chinese woman) को हिरासत में लिया है, संदेह है कि वह तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (China spying on Tibetan spiritual leader Dalai Lama) की जासूसी कर रही थी। पुलिस ने इस महिला की पहचान Song Xiaolan के रूप में की है, और साथ ही सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस बीच, महाबोधि मंदिर परिसर (Mahabodhi Temple Complex) के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां दलाई लामा बौद्ध पर्यटन शहर में तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मौजूद हैं और श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited