Dhakad Exclusive: दक्षिण में गली-गली..जय श्रीराम..जय बजरंग बली !

Dhakad Exclusive: CM K. Chandrashekar Rao ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार प्रसिद्ध Sri Anjaneya Swamy Temple को देश के सबसे बड़े हनुमान मंदिर (largest Hanuman temple in the country) के रूप में विकसित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। दूसरी ओर, BJP के तथाकथित 'हिंदुत्व एजेंडे' की नकल करते हुए, Telangana Congress President A Revanth Reddy ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह राज्य के 100 Assembly Constituencies में राम मंदिर बनाने पर विचार करेगी। तो बड़ा सवाल ये है कि KCR, Congress सब पीएम मोदी की राह पर चल पड़ी है ?