Dhakad Exclusive : भगोड़े का इमोशनल कार्ड...अभी तो बहुत रोना पड़ेगा !
Dhakad Exclusive | Amritpal Singh फरार है, यहां तक कि पंजाब पुलिस ने Khalistan leader और उसके खालिस्तान समर्थक 'Waris Punjab De' संगठन के सदस्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की हुई है। अमृतपाल अलग-अलग वाहनों का इस्तेमाल कर रहा है और कई बार अपना रूप बदल रहा है। जालंधर जिले में उनके काफिले को रोके जाने पर वह पुलिस के जाल से बचने में सफल रहा। भगोड़े अमृतपाल ने हाल ही जारी एक वीडियो में कहा कि अगर पंजाब सरकार केवल उसे गिरफ्तार करना चाहती तो वे उसके घर आते और वह हार मान लेता। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सिख समुदाय पर एक "हमला" थी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited