Dhakad Exclusive : गुनाह और सबूत..एक झटके में सबका हिसाब !
Dhakad Exclusive | Umesh Pal Case में माफिया Atique Ahmed को उम्रकैद की सजा के बाद अब UP Police जहां एक तरफ हत्याकांड में पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके लिए यूपी पुलिस उसे Prayagraj लाने का प्लान बना रही है। तो इसी बीच अतीक अहमद की जेल बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है। Supreme Court में अर्जी दाखिल करके अतीक अहमद की जेल बदली जाएगी। ऐसी अटकलें हैं कि माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से हटाकर Tihar Jail में रखा जाएगा। इसके लिए जरूरी दस्तावेजी कार्रवाई शुरू हो गई है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited