Dhakad Exclusive: Xi Jinping युद्ध चाहते हैं... PM Modi से वो भी डरते हैं !
Dhakad Exclusive | National Intelligence के अमेरिकी निदेशक ने अपने वार्षिक खतरे के आकलन में भविष्यवाणी की है कि 2020 के गलवान संघर्ष के बाद India-China Relations तनावपूर्ण रहेंगे और भारत पर Terrorist Attacks या "हिंसक अशांति" की स्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्रतिशोध के बारे में आशंका जताई है। PM Modi का चीनी इंटरनेट पर एक निकनेम है, मोदी लाओशिआन (Modi Laoxian). लाओशिआन का इस्तेमाल कुछ अनोखी क्षमताओं वाले 'बुजुर्ग अमर' शख्स के लिए किया जाता है। इस निकनेम का मतलब है कि चीन के सोशल मीडिया यूजर्स यह सोचते हैं कि पीएम मोदी अन्य नेताओं की तुलना में 'अलग और अद्भुत' हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited