Dhakad Exclusive : Yogi Adityanath ने सबक सिखाया..Atique Ahmed ने दंगे का राज़ बताया !

Dhakad Exclusive | पिछले महीने Umesh Pal की सनसनीखेज हत्या के आरोपी अपराधी से नेता बने Atique Ahmed का काफिला 27 मार्च की शाम भारी सुरक्षा के बीच गुजरात के साबरमती केंद्रीय कारागार से प्रयागराज के नैनी केंद्रीय कारागार पहुंचा। 2005 के बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बढ़ते दबाव के बीच Atique Ahmed जो हाल ही में हुए उमेश पाल हत्या मामले सहित लगभग सात दर्जन मामलों का सामना कर रहे हैं, को एक अदालती मामले के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited