Dhakad Exclusive | डॉन' की बोलती बंद..गवाही में भी डर लगता है | Yogi Adityanath | Hindi News

राजनीतिक संरक्षण पाने वाले माफियाओं पर योगी सरकार ने जिस तरह से शिकंजा बेहतर तरीके से शिकंजा कसा है। ये पिछली सरकार के मुकाबले काबिले तारीफ है। इससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बना है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में प्रदेश की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। एक यूजर ने लिखा, जब-जब बहनों पर संकट आया, साथ सदा योगी जी को पाया। योगी के कानून राज में माफिया साफ हो रहे हैं। मुख्तार को मिली सजा इस बात का प्रमाण है कि अब किसी की नहीं चलेगी। सिर्फ कानून का राज चलेगा।#DhakadExclusive #YogiAdityanath #UttarPradesh #HindiNews #TimesNowNavbharat