राजनीतिक संरक्षण पाने वाले माफियाओं पर योगी सरकार ने जिस तरह से शिकंजा बेहतर तरीके से शिकंजा कसा है। ये पिछली सरकार के मुकाबले काबिले तारीफ है। इससे प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बना है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में प्रदेश की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। एक यूजर ने लिखा, जब-जब बहनों पर संकट आया, साथ सदा योगी जी को पाया। योगी के कानून राज में माफिया साफ हो रहे हैं। मुख्तार को मिली सजा इस बात का प्रमाण है कि अब किसी की नहीं चलेगी। सिर्फ कानून का राज चलेगा।#DhakadExclusive #YogiAdityanath #UttarPradesh #HindiNews #TimesNowNavbharat