Hijab के खिलाफ शुरू हुआ 'ग्लोबल क्रांति', Irani महिलाओं के समर्थन में आई पूरी दुनिया ! | Dhakad Exclusive

दुनिया के कई देशों में हिजाब को लेकर विवाद (controversy over hijab) चल रहा है। कई देशों में बुर्के पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं अब Muslim Countries में हिजाब के खिलाफ आवाज उठने लगे हैं। Iran में पिछले कई दिनों से हिजाब के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं अब इस प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है। देखिये Hijab Protest पर Dhakad Exclusive Report#dhakadexclusive #hijabprotest #iran #hindinews #timesnownavbharat