Dhartiputra: 'मोदी विरोधी' ही...मोदी को 2024 जिताएंगे!
Dhartiputra: जहां एक ओर INDIA गठबंधन महंगाई, पेट्रोल के दाम और काले धन जैसे मुद्दे पर Modi सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है | वहीँ मोदी सरकार अपने विकास कार्य को लेकर विपक्ष पर पलटवार करती दिख रही है | INDIA गठबंधन की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि गठबंधन का संयोजक नियुक किया जाएगा | इसके अलावा सीट शेयरिंग पर भी बात हुई पर क्या INDIA गठबंधन 2024 के चुनाव में NDA को टक्कर दे पाएगा ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited