Dhartiputra: 2024 का रण, योगी का सबसे बड़ा प्रण !

Dhartiputra: CM Yogi ने जब UP Assembly में माफियाओं मिट्टी में मिलाने की बात कही थी तभी यह तय हो गया था कि Uttar Pradesh में माफियाओं के दिन अब लद चुके हैं | Asad के एनकाउंटर के बाद Atique Ahmed का भी खात्मा हो चुका है | वहीं मुख्तार अंसारी को भी 32 साल पुराने मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है | इसके बाद सभी माफियाओं में डर का माहौल बना हुआ है | जनता धीरे-धीरे यह मान रही है कि यूपी में 'रामराज्य' स्थापित हो सकता है |