Dhartiputra : 2024 में मोदी Vs कौन.. 'बिखरा' विपक्ष 'मौन' ?

Dhartiputra | आज यानी 16 जनवरी से BJP की National Executive की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। बैठक शुरू होने से पहले PM Narendra Modi ने पटेल चौक (Patel Chowk) से NDMC के कन्वेंशन सेंटर तक भव्य रोड शो किया और गाड़ी से हाथ निकालकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया | इस सबके बीच बड़ा सवाल ये कि क्या बीजेपी 2024 की जमीन तैयार कर रही है। इन्हीं सवालों के साथ देखिए Dhartiputra, Vidyanath Jha के साथ...