Dhartiputra: 24 में किसकी तैयारी.. कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Dhartiputra: विपक्ष 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा को हराने के लिए लामबंदी कर रहा है। Patna में 15 विपक्षी दलों की बैठक के बाद अगली बैठक आज Bengaluru में आयोजित हुई । इस बैठक में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए | जहां BJP इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखी है | वहीं विपक्ष एकजुट होकर PM Modi का विजय रथ रोकने में जुटी हुई है |