Dhartiputra | पंजाबी गायक और कांग्रेस के दिवंगत नेता Sidhu Moose Wala के पिता बलकौर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath और राज्य में गैंगस्टरों और अपराधियों पर उनकी सरकार की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर योगी Punjab में होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती। वहीं विदेश में भी योगी के bulldozer action की जमकर तारीफ हुई है | जहां PM Modi विश्व भर में भारत डंका बाजवा रहे हैं वहीं योगी भी उन्हीं के नक्शे पर चल रहे हैं यूपी को एक बेहतर प्रदेश बनाने को पुढ़जोर कोशिश कर रहे हैं।