Dhartiputra: मोदी के खिलाफ विपक्षी 'किला' 24 से पहले हिला !

Dhartiputra | Maharashtra की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है | बता दें की NCP नेता Ajit Pawar कुछ घंटों के भीतर ही नेता प्रतिपक्ष से राज्य के Deputy CM बन गए | हाल ही में Sharad Pawar ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ा जिसके बाद ही पार्टी में विरोध का सिलसिला जारी हो गया था | Ajit Pawar और प्रफुल्ल पटेल छोड़ने के बाद Sharad Pawar का कहना है वो पार्टी को फिर खड़ी करके दिखाएंगे | हालांकि राज्य की राजनीति में घटनाक्रम इतनी तेजी से बदला कि किसी को भनक तक नहीं लगी। अब देखना ये है की जो विपक्ष 24 में मोदी को हटाने का दवा कर रहे थे वो अपना ही किला नहीं संभाल पा रहे हैं |