Dhartiputra: एनकाउंटर पर घमासान..क्यों हो रहा 'हिंदू-मुसलमान'? | Asad Ahmed | Asaduddin Owaisi

Dhartiputra | CM Yogi की माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की मुहिम जारी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को माफिया Atique Ahmed के बेटे Asad और शूटर Gulam को UP STF ने एनकाउंटर में मार गिराया। जिस पर विपक्ष की मजहबी राजनीति देखने को मिल रही है। वहीं इस मुद्दे पर AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने सरकार पर महजब के नाम पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है साथ ही यह सवाल उठाते हुए कोर्ट और जजों को भी आड़े हाथ लेते हुए नजर आए हैं। इस पर सवाल यह उठता है कि आखिर एनकाउंटर के मुद्दे पर क्या हो रहा 'हिंदू-मुसलमान' ?#dhartiputra #asadencounter #asaduddinowaisi #cmyogi #bjpvsopposition #timesnownavbharat #hindinews